लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पप्पू यादव पर FIR दर्ज

पटना : एक तरफ जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया तबाह है, हर रोज लोग इस बीमारी से मर रहे हैं इस बीमारी में एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। चुकी यह एक वायरस है जो कि छुआछूत से बढ़ रही है इसी वजह से भारत में भी अब पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है,और अब बिहार में भी कोरोनाा वायरस के 6 मरीज सामने आए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने भीड़ को मास्क बांटने का काम किया है। जिस पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंगलवार की रात पूरे देश में लोक डाउन का आदेश दे दिया गया है, वैसे बिहार में 3 दिन पहले से ही लोक डाउन लागू है इसके बावजूद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। आम लोगों की बात छोड़िए, जब इस लोक डाउन का उल्लंघन हमारे जनप्रतिनिधि ही करें तो हम क्या कर सकते हैं? जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने मंगलवार को भीड लगाकर मास्क बांटने का काम किया था, और उनकी यह लापरवाही उन पर ही भारी पड़ गई।

भीड़ लगाकर मास्क बांट रहे पप्पू यादव और उनके 50 सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजधानी के प्रेमचंद गोलंबर के पास टेंट लगाकर वे मास्क के बांट रहे थे और इसी को देखते हुए मंगलवार को कदम कुआं पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने भीड़ को आगाह किया लेकिन कोई हट नहीं रहा था। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मास्क बांटते रहे, पुलिस इसके बाद सख्ती से पेश आई, और सभी को वहां से हटाया। इस बारे में थानेदार निशिकांत निशी ने बताया कि उनके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पप्पू यादव पर कोरोना कि इस त्रासदी में लॉक डाउन के बावजूद भी भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया है। करोना को देखते हुए बिहार में सोमवार से लोक डाउन की घोषणा कर दी गई थी, इसके बावजूद कई नेता भीड़ लगाकर मास्क वितरण करते हुए देखे गये। कोरोना से बचने का उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखना है, ऐसे में हमारे नेता जब इतनी लापरवाही करेंगे और कानून को भी मानने से इनकार करेंगे तो आम जनता क्या कर सकती है। पप्पू यादव के इस लापरवाही की वजह से उन पर एफआईआर दर्ज किया गया है।