बेगूसराय : सांसद, विधायक, एमएलसी,पूर्व प्रमुख ने कोरोना से जंग में की आर्थिक मदद

बेगूसराय : इस वक्त कोरोना से जंग पूरा विश्व लर रहा है। हमारे भारत मे प्रधानमंत्री के आह्वन पर 21दिन का लोकडॉवन किया गया है। बेगूसराय में जनप्रतिनिधियों ने इस लड़ाई में मदद को हाथ आगे करने शुरू कर दिए है. इस कड़ी में बखरी विधानसभा के राजद विधायक उपेंद्र पासवान ने पांच लाख, बेगूसराय खगरिया के एमएलसी, भाजपा नेता रजनीश कुमार में अपना एक महीना का वेतन और चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख विनीता नूतन ने अपने 2 महीने का मानदेय कोरोना से लड़ाई लड़ने में जनता को समर्पित किया है।

हालांकि बेगूसराय के माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा भी 50 लाख दिए जाने की खबर दैनिक अखबार में छप चुकी है , लेकिन वही कई लोग सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित पत्र का मांग करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी पत्र सामने नहीं आया है।