कोरोना वायरस को लेकर बैंक के नियमों में बदलाव अब 10 बजे से 2 बजे तक..

बेगूसराय : पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर बैंकों की अवधि घटा दी गई है। बैंकिंग कार्य अब सुबह 10 बजे से 2 बजे तक ही किए जाएगें । कई बैंकों ने इस समय का पालन बुधवार से ही कर दिया । इस दौरान सिर्फ नगद लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, प्रेषण, और सरकारी लेन-देन , एटीएम में कैश लोडिंग का काम ही होगा।

पासबुक प्रिन्टींग , नया खाता खोलना , ऋण सहित अन्य कार्य फिलहाल स्थगित रहेगें। संबंध में निर्देश जारी करते हुए बिहार राज्य बैंकर्स समिति ने भी सभी बैंक शाखाओं को यह सुनिश्चत करने को कहा है कि एक साथ पाँच ग्राहक ही रहें और उनके बीच एक मीटर का फासला हो। शाखा ग्राहकों के हाथ को सेनेटाइज करने का निर्देश भी दिया गया है ।