बेगूसराय : MRJD कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस..

MRJD College Begusarai : बेगूसराय के MRJD कॉलेज में शिक्षकों के द्वारा मारपीट के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. बता दे की इस मामले में कॉलेज के 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में MRJD कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार, पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह और टीचर मनीष कुमार पर केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बेगूसराय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बता दे की गुरुवार को MRJD कॉलेज में शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राएं और अभिभावकों के साथ मारपीट की घटना की गई थी. हालांकि, पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वही, इस घटना को लेकर MRJD कॉलेज के प्रिसिंपल का कहना था कि कॉलेज के शिक्षकों पर हमला छात्रों ने ही किया था. एक छात्रा अपने भाई के बदले एग्जाम दे रही थी. जब पकड़ी गई तो हंगामा करने लगी. इसी दौरान उसकी छात्रा की मां ने ग्रिल में अपना सिर पटक लिया. कॉलेज के शिक्षकों ने किसी की पिटाई नहीं की है बल्कि छात्रों ने ही शिक्षकों पर हमला किया था.

इधर, कॉलेज परिसर में पिटाई की इस घटना से गुस्साए सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज गेट के सामने जमकर हंगामा मचाया और कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की. आज शुक्रवार को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के कुलपति भी सदर अस्पताल, बेगूसराय पहुंचकर घायल छात्रों से मिले और दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. बेगूसराय ABVP भी दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now