बिहार में 87 पहुंचा कोरोना पीड़ित का आंकड़ा, नालंदा का शख्स मिला पॉजिटिव

डेस्क : कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है बिहार में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, आज फिर एक और मरीज मिलने से अब बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 87 पहुंच गई है। दरअसल, पटना से जहां एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है वह नालंदा जिले का रहने वाला है। नालंदा से 55 साल के एक मरीज की रिपोर्ट सामने आने से हड़कंप मच गया और इसके साथ ही सूबे में यह आंकड़ा 87 पहुंच गया। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजीव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह नालंदा के बिहारशरीफ इलाके का रहने वाला है इसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है। यह व्यक्ति भी नालंदा के एक मरीज के संपर्क में आने से यह संक्रमित हुआ। दुबई से लौटने वाला यह मरीज अब तक नालंदा के चार और पटना के एक मरीज को संक्रमित कर चुका है और इस वजह से अब बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 87 सामने आ गई है जिसमें से दो लोगों की मौत भी हो गई है।

मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले 2 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया था। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 6240 कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट कीट भेजे गए हैं. बिहार में सिवान के 17, मुंगेर के 6, पटना के 5, गया के 4, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय,नवादा, सारण, लखीसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बिहार में अब तक 10130 सैंपल जांच किए गए हैं जिसमें 87 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। सूबे में 302 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

वही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार दोपहर तक देश में संक्रमितों की संख्या 16000 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 527 पर पहुंच गया है। अच्छी खबर ये है की 2500 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो कि अपने घर जा चुके है।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai