बेगूसराय : ड्रग्स सेवन के कारण मृत्यु की आशंका, फरारी युवक की सन्दिग्ध हालात में मिला लाश

तेघड़ा संवाददाता अनन्त : तेघड़ा थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव में पूर्व एक थाना कांड में युक्त युवक काल्पनिक नाम मिट्ठू कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष जिसकी मौत कल रात संदिग्ध अवस्था में हो गई। युवक दो भाई था। युवक का शव दनियालपुर गांव से बरामद हुआ था। युवा का पिता लगभग 10 वर्ष पहले ही मर चुके थे। घर में कमाने वाला मात्र यह युवक एक व्यक्ति था। युवक के मर जाने से मां का साथी पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी देते हुए युवक की मां ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ लोग प्रतिबंधित दवाई का व्यापार करते हैं। कई दिन मैंने जाकर उन लोगों को मना किया कि मेरे बेटे को यह दवाई मत दीजिए तो उन लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज भी किया। मैं उस दवाई का नाम नहीं जानती लेकिन वह एक प्रतिबंधित दवाई है आसपास के लोग कह रहे हैं। दवाई की मात्रा अधिक खा लेने के कारण मेरे बेटे की मौत हुई। घटनास्थल के आसपास लोगों की मानें तो यहां के लगभग 50 से अधिक युवक इस दवाई के शिकार हैं ।

यह दवाई किसी मेडिकल दुकान में नहीं बल्कि चोरी-छिपे घर में लाया जाता और वहां से बेचा जाता है जिसको पीकर आए दिन लोग अकाल मौत को गले लगा रहे हैं। जिसके कारण आसपास के लोगों में काफी डर व्याप्त है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंचकर तेघरा थाना ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। युवक के जेब से चार- पांच पत्ता प्रतिबंधित दवाई, गांजा व कुछ और सामान बरामद हुए हैं।