बेगूसराय : पुलिस ने लॉक डाउन उलंघन के मामले में मुखिया जी को भेजा जेल

बेगूसराय : बिहार सरकार लॉक डाउन के पालन करबाने के लिए पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी को पॉवर दी हुई है। लेकिन बेगूसराय के सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर किरतपुर पंचायत के मुखिया जी ने लॉक डाउन के पालन करने और करवाने के बजाय खुद ही लॉकडाउन का उलंघन कर दिया । इसके बाद मुखिया जी को पुलिस ने लॉक डाउन उलंघन के मामले में सीधा जेल भेज दिया । बताते चलें कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर किरतपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया सुबोध पासवान को लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया।

इस संबंध में सिंघौल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अमरौर किरतपुर पंचायत के एक फरार चल रहे प्राथमिकी दर्ज अभियुक्त को गिरफ्तार करके थाना पर लाये थे। इसी को लेकर उक्त पंचायत के मुखिया जी ने लगभग 100 से 150 लोगो को थाना पर बीती रात में बुलाकर गिरफ्तार करके लाए लोग को छोड़ने का दबाव बना रहे थे,साथ ही भीड़ भार और लोगों को थाना पर जुटाकर लाकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। इसी लाकडाउन उल्लंघन करने के मामले में उनके ऊपर लाकडाउन उल्लंघन का प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखिया जी समेत पाँच लोगो को जेल भेजा गया है।