Begusarai News

सहरसा-दानापुर/सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेनों का परिचालन में विस्तार, जानें- कब तक चलेगी..

Saharsa-Danapur/Saharsa-Patliputra Special Train : बेगूसराय सहित कोशी, सीमांचल क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. बता दे की सहरसा से खुलकर मानसी, खगड़िया और बेगूसराय होते हुए पाटलिपुत्र और दानापुर जाने वाली 2 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार कर दिया गया. दरअसल, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि सहरसा से खुलकर पाटलिपुत्र जाने वाली 03387/88 सहरसा-पाटलीपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का 29 जनवरी 2025 तक विस्तार कर दिया गया है. मालूम हो कि इस ट्रेन का परिचालन 25 दिसंबर 2024 तक ही था. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 5 फेरे एक्स्ट्रा बढ़ा दिया है. जबकि, यही ट्रेन फिर पाटलिपुत्र से 22351/52 पाटलीपुत्र-बेंग्लूरू साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन बनकर खुलती है.

वहीं, सहरसा से खुलकर दानापुर जाने वाली 03349/50 दानापुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन का 31 जनवरी 2025 तक विस्तार कर दिया गया है. मालूम हो कि इस ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर 2024 तक ही था. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 31 फेरे एक्स्ट्रा बढ़ा दिया है. जबकि, यही ट्रेन फिर दानापुर से 12149/50 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन बनकर खुलती है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button