Begusarai Rojgar Mela : बेरोजगारी से जूझ रहे बेगूसराय के युवाओं के लिए राहत की खबर है। जिला नियोजनालय, बेगूसराय और श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 जुलाई को विशेष जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई कैम्पस, पन्हास, बेगूसराय में आयोजित होगा, जो सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इस रोजगार मेले में मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और B.Tech डिग्रीधारी युवा भाग ले सकते हैं।
खास बात यह है कि इसमें युवाओं का सीधा चयन किया जाएगा और उन्हें प्राइवेट सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इस जॉब कैंप में AAMDHANE PRIVATE LIMITED भाग ले रही है, जो MRF Tyres, Yazaki India, Zepto जैसी बड़ी कंपनियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगी। कंपनी कुल 50 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की सीधी बहाली करेगी।
किस पद के लिए होगी भर्ती
- Picker & Packer
- Instructor and Operator
- Machine Supervisor
- Assembly Operator
वेतन और अन्य सुविधाएं : चयनित उम्मीदवारों को ₹15,000 से ₹20,500 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। नियुक्ति फरीदाबाद (हरियाणा) और गुजरात में की जाएगी।
आयु सीमा : आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें भागीदारी : जॉब कैंप में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ नीचे दिए गए दस्तावेज लाने होंगे:
- अपडेटेड बायोडाटा
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रति
- सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
इसके अतिरिक्त, NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह विशेष जॉब कैंप युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं और उन्हें उनके हुनर के मुताबिक बेहतर प्लेटफॉर्म मिले।- जिला नियोजन पदाधिकारी