चुनाव की तैयारी पूरी : बेगूसराय में पीसीसीपी को डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से किया ब्रीफिंग

डेस्क : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के तहत कल होने वाले मतदान के मद्देनजर सोमवार को आईटीआई परिसर, बेगूसराय में पेट्रोलिंग-कम-ईवीएम कलेक्टिंग मजिस्ट्रेट (पीसीसीपी) को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने कहा कि कल होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं सफलतापूर्वक तरीके के संपादित करने में पेट्रोलिंग-कम-ईवीएम कलेक्टिंग मजिस्ट्रेट (पीसीसीपी) को काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस दौरान उन्होंने पीसीसीपी के उत्तरदायित्वो को बताते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यो के आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में न सिर्फ पूर्ण कराना आवश्यक है बल्कि पूरी प्रक्रियाओं को भी त्रुटिरहित तरीके से निष्पादित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल संबंधित वरीय पदाधिकारी को सूचित करने के साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि समस्याओं का तत्काल निपटारा हो सके। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 141-चेरियाबरियारपुर, 144-मटिहानी, 145-साहेबपुरकमाल, 146-बेगूसराय एवं 147-बखरी से संबंधित पीसीसीपी कृषि उत्पादन बाजार समिति, बेगूसराय, विधानसभा क्षेत्र 142-बछवाड़ा से संबद्ध पीसीसीपी आरकैसी विद्यालय, फुलवड़िया तथा विधानसभा क्षेत्र 143-तेघड़ा से संबद्ध पीसीसीपी, एपीएसएम कॉलेज, बरौनी से ईवीएम आदि कलेक्ट करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी पीसीसीपी को निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ड ईवीएम को निश्चित रूप से सीधे कलेक्टिंग सेंटर पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।

मतदान केंद्र पर विधि-व्यवस्था के संधारण में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो : एसपी अवकाश कुमार पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अपने उत्तरदायित्वों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में अक्षरश: अनुपालन करते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें जो तथा किसी भी परिस्थिति में अगम्भीर तरीके से कार्य नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र पर विधि-व्यवस्था के संधारण में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल संबंधित वरीय प्रभारी पदाधिकारी को संसूचित करेंगे। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर संजीव चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर राजन सिन्हा आदि मौजूद थे।