पूर्व सीएम मांझी ने रामविलास पासवान के निधन पर उठाये सवाल, की चिराग पर कार्यवाही की मांग

डेस्क : हाल ही में हुए लोजपा पार्टी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता रामविलास पासवान के निधन पर सियासी बवाल चालू हो गया है। आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने सवाल उठाया है और रामविलास पासवान की मौत की न्यायिक जांच करने की मांग की है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा की देश के सबसे बड़े दलित नेता रामविलास पासवान हम सभी राजनेताओं को छोड़कर चले गए हैं परंतु आज भी हम उनको याद करते हैं।

इस पत्र में आगे वह लिखते है कि आज भी हम रामविलास पासवान को याद करके दुखी हो जाते हैं, वह लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके थे। जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से पार्टी को आगे बढ़ाया परंतु अब उनके बेटे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे हैं ऐसे में जब उनकी मृत्यु हुई तो उसके 1 दिन बाद ही चिराग पासवान का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह हंसते मुस्कुराते नजर आ रहे थे। साथ ही वह कट टू कट शूटिंग प्रस्तुत करते दिख रहे थे। वह अपने आसपास के लोगो से पूछते नजर आए थे की क्या बाल का रंग अच्छा लग रहा। है, ऐसे में अनेकों सवाल उन पर उठना लाजमी है।

लिखित पत्र

रामविलास पासवान की मौत के बाद कई ऐसे सवाल है जो चिराग पासवान से जुड़े हैं जिसके तहत उनको कटघरे में लाना जरूरी है क्योंकि उनकी मौत के बाद किसी भी तरह का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया और क्यों अस्पताल प्रशासन ने इलाज रहते रामविलास पासवान को 2 लोगों से मिलने की इजाजत दी थी। इस मामले की जांच अवश्य होनी चाहिए। इस पत्र के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए यह कहा गया है कि लोजपा के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच स्पष्ट रूप से सबके सामने आनी चाहिए और इसी के साथ उनके बेटे चिराग पासवान पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।