सौ साल से हो रही माँ दुर्गा को पूजा

बेगूसराय सब्जी मार्केट के निकट छड़ ,सीमेंट के व्यवसायी राजेश चंद्र अग्रवाल के मकान में स्थापित श्री गुल्लन बाबू दुर्गा स्थान में पूजा पिछले लगभग एक सौ वर्षों से होते हुए आ रहा है ।इस दुर्गा स्थान के मुख्य यजमान व पूजा के लाइसेंस धारी राजेश अग्रवाल व सब्जी मार्केट स्थित प्रसिद्ध कनक ज्वेलर्स के प्रोपराइट गौरव मित्तल ने बताया कि मां की असीम कृपा भक्तों पर यहां विराजमान है ।


मैया भगवती की पूजा के लिए हम लोग सपरिवार पूरे सालों भर इस दिन की प्रतीक्षा करते रहते हैं, कि कब शारदीय नवरात्र का दिन जल्दी आएगा । इस पूजा स्थान के संबंध में गौरव मित्तल ने पूछने पर बताया कि राजेश चंद्र अग्रवाल के ताऊजी गुल्लन बाबू के आटा चक्की पर एक बंगाली व्यक्ति आटा चक्की चलाता था। उसी ने शारदीय नवरात्र के दिन एक छोटा सा दुर्गा माता जी की मूर्ति रख कर पूजा अर्चना किया था। उसके बाद से ताऊ जी ने बड़े ही नियम निष्ठा पूर्वक पूजा करना प्रत्येक वर्ष दुर्गा मां का प्रतिमा बैठाकर शुरू कर दिए। तब से लेकर आजतक पूजा इस दुर्गा स्थान में होते चला आ रहा है,आगे भी होते रहेगा।
इस पूजा स्थान के लिए हम लोग किसी भी बाहरी लोगों से एक रुपया भी चंदा नहीं मांगते हैं ।
इस स्थान के पुजारी पंडित ध्रुव झा कहते हैं कि मैया की यहाँ कृपा बड़ी निराली है ।


सच्चे मन से यहां आकर जो भी भक्त श्रद्धालु मन्नते मांगते हैं। उनकी सारी मुरादें मैया पूरी करती हैं ।कई मनोवांछित मनोकामनाएं भी पूरी यहां पर सैकड़ों भक्तों की हुई है।
जिसमें पुत्र रत्न घन के रूप में भी धन की प्राप्ति माताएं बहनों को मिली है ।शहरी क्षेत्र का सबसे अनोखा एवं शक्ति पीठ के नाम से यह स्थान वर्षों से प्रसिद्ध है ।
इस स्थान में छागड़ की बलि देने की प्रथा नहीं है ।
सिर्फ श्रद्धालु भक्त पूजा में नारियल ,धूप ,अगरबत्ती ,फूल अक्षत व चंदन से पूजा करने पर मैया प्रसन्न होती हैं ।
इस स्थान के मुख्य सहयोगी पूजा में करने बाले भक्त लोग राकेश चंद्र अग्रवाल, गौरव मित्तल, अभिनव अग्रवाल, आनंद अग्रवाल ,वैभव कुमार ,
साकेत कुमार ,सौरभ कुमार उज्जवल अग्रवाल ,समेत दर्जनों अग्रवाल परिवार के लोग इस पूजा में शामिल रहते हैं।

सच्चे मन से यहां आकर जो भी भक्त श्रद्धालु मन्नते मांगते हैं। उनकी सारी मुरादें मैया पूरी करती हैं ।कई मनोवांछित मनोकामनाएं भी पूरी यहां पर सैकड़ों भक्तों की हुई है। जिसमें पुत्र रत्न घन के रूप में भी धन की प्राप्ति माताएं बहनों को मिली है ।शहरी क्षेत्र का सबसे अनोखा एवं शक्ति पीठ के नाम से यह स्थान वर्षों से प्रसिद्ध है । इस स्थान में छागड़ की बलि देने की प्रथा नहीं है ।सिर्फ श्रद्धालु भक्त पूजा में नारियल ,धूप ,अगरबत्ती ,फूल अक्षत व चंदन से पूजा करने पर मैया प्रसन्न होती हैं। इस स्थान के मुख्य सहयोगी पूजा में करने बाले भक्त लोग राकेश चंद्र अग्रवाल, गौरव मित्तल, अभिनव अग्रवाल, आनंद अग्रवाल ,वैभव कुमार,साकेत कुमार ,सौरभ कुमार उज्जवल अग्रवाल ,समेत दर्जनों अग्रवाल परिवार के लोग इस पूजा में शामिल रहते हैं।