जिलाधिकारी ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और सभी बाढ़ इलाके सेसंबंधित प्रखंड के वीडीओ ,सीओ को दिया निर्देश

बेगूसराय । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को जिले में बाढ़ की स्थिति के साथ लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण विभिन्न स्थलों पर जलजमाव से उत्पन्न हो रही स्थिति की समीक्षा की।

इस समीक्षा के उपरांत उन्होंने लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे घरों के गिरने का खतरा बताया है ।इसके लिए सभी संबंधित प्रखंड के वीडीओ और सीओ को स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क स्थापित कर असुरक्षित व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें निर्धारित शरन स्थलों पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।

वीडीओ और सीओ को उन्होंने अपने अपने संबंधित बाढ़ के इलाके में विशेष तौर पर भ्रमण सील रहने का निर्देश देने के साथ साथ आवश्यकतानुसार राहत सुविधा भी बाढ़ पीड़ित लोगों को पहुंचाने को कहा है ।डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारी को भी चौकस रहने तथा भ्रमण शील रहते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा हमेशा लेते रहने को कहा है ।

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जलजमाव से उत्पन्न हुई समस्या को गंभीरता से देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल नगर आयुक्त ,कार्यपालक अभियंता एवं पीएचईडी अघिकारी को तत्काल प्रभावित लोगों तक पीने का स्वच्छ पानी के साथ आवश्यकतानुसार चलंत शौचालय भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।

इस झमाझम दिन रात हो रहे बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहां है कि अत्यधिक आवश्यकता की स्थिति में ही घर से बाहर निकले तथा अपने बच्चों पर खास नजर बनाए रखें ।उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दे। डीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए लगातार राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं, तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन सर्तक हैं। डीएम ने एक संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 189 नामों का परिचालन हो रही है।

जिसमें मटिहानी मैं 38 ,शाम्हो में 18,साहेबपुरकमाल में 15, बलिया में 45 ,बछवाड़ा में 52, तेघरा में 17 ,बरौनी में 4 के अलावे कुल चार मोटर बोट भी चलाए जा रहे हैं । इसके अलावा 13 स्थानों पर सामुदायिक रसोई का संचालन चल रहा है ।

जिसमें मटिहानी अंचल के रामदिरी 2 और 3 तथा गोरगामा में एक-एक ,साहेबपुरकमाल के रघुनाथपुर बरारी में दो ,समस्तीपुर में एक एवं ,सब्दलपुर में एक, बलिया अंचल के भवानंदपुर, ताजपुर एवं पहाड़पुर में एक ,शाम्हो के सलहा सैदपुर बरारी दो में एक और तेधड़ा अंचल के रतगांव एवं निपानिया में एक-एक रसोई का संचालन चल रहा है।

इसके अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 7 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं ।जिसमें अभी तक 12,277 व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया है। पशुपालक कैंप भी 14 लगाए गए हैं ।जिसमें 5071 पशुओं का उपचार अभी तक किया गया है। इसके अलावे 11048 पशुओं के लिए 600 क्विंटल पशुचारा का वितरण किया गया है ,तथा 3,108 पॉलिथीन सीट्स का वितरण सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों में किया गया है ।

डीएम ने सभी बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि राहत और बचाव कार्य मैं पूर्ण रुप से हमें सहयोग दें,जिससे कि हम बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत और बचाव कर सके।