ऐसी बारिश कि कई ट्रेन हो गई रद्द, जानें कौन ट्रेन कहां तक जाएगी

बिहार में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी है। एक ओर जहां सड़कें झील जैसी दिख रही है। वहीं ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका जबरस्त असर पर रहा है। ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं, जबकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अस्पतालों की हालत खराब है। सड़क डूबे हैं, लोगों को कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। ऐसे में गंगा के जलस्तर में फिर वृद्धि भी शुरू हो गई है।

कई ट्रेन रद्द, कई देर से चल रही:
सासाराम स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण आरा-सासाराम रेलखंड पर चलने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इधर, पटना रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण अप और डाउन लाइन की फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन, विभूति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन 3 से 8 घंटे विलंब से चली। ट्रेन रद्द होने के कारण शनिवार को सासाराम की तरफ जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। प्लेटफार्म नंबर-3 पर ट्रेन का इंतजार करते पीरो निवासी राधाराम सिंह ने कहा कि रेलवे ने ट्रेन रद्द कर दिया है। अब सड़क मार्ग से घर जाना पड़ेगा। गड़हनी निवासी रामतवकल सिंह ने बताया कि हमे पता ही नहीं था कि ट्रेन रद्द हो गई है। पुरा परिवार हमलोग सुबह दो घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि हम घर समय पर पहुंच जाएंगे। इधर, आरा-सासाराम रेलमार्ग के विभिन्न स्टेशनों व हॉल्टों पर ट्रेन का इंतजार करने वालों का यही हाल रहा। इधर, पटना में भी रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्त्तन किया गया। जिनका असर आरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा। कई ट्रेने 2 से लेकर 7 घंटे तक की देरी से चलीं।

आरा-सासाराम जानेवाली ये ट्रेने रहेंगी रद्द: गाड़ी संख्या- 54272 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-आरा पैसेंजर 27 से 29 सितंबर 2019 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्‍या 54271 आरा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर 28 से 30 सितंबर 2019 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्‍या 54273 व 54274 सासाराम-आरा-सासाराम पैसेंजर 28 से 30 सितंबर 2019 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्‍या 53211 पटना-सासाराम पैसेंजर 27 से 29 सितंबर 2019 तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्‍या 53212 सासाराम-पटना पैसेंजर 28 से 30 सितंबर 2019 तक रद्द रहेगी।

ऐसी बारिश कि कई ट्रेन हो गई रद्द, जानें कौन ट्रेन कहां तक जाएगी
ऐसी बारिश कि कई ट्रेन हो गई रद्द, जानें कौन ट्रेन कहां तक जाएगी

इन ट्रेनों का रूट बदला: शनिवार को भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन का रूट बदल दिया गया है। भारी बारिश के कारण इन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस, 14055 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस एवं 13133 अपर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन किउल, गया के रास्ते किया गया है। दो ट्रेन 14056 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस एवं 13134 अपर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन गया, किउल के रास्ते किया गया है। झांसी कोलकत्ता, 2370 हरिद्वार हावड़ा कुंभ, 5624 भगत जी कोठी, 2332 हिमगिरी, 3133 अपर इंडिया दानापुर पाटलीपुत्र होकर चली।

सड़क पर चलना मुहाल, कई जगह खुले हैं मेन होल
लगातार हो रही बारिश से शहर में लोगों का राह चलना मुहाल हो गया है। सभी शहराें के तमाम नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। नाली का पानी सड़क पर बहने लगा है। इसमें कई बाइक सवार गिरते भी हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र व छात्राओं को हुई जो पानी में भींगते हुए स्कूल जा रही थी। कोचिंग सेन्टर, कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी हाथ में छाता लिए हुए नजर आए। बाइक पर सवार कई युवा पानी में भींगते हुए बाइक चलाकर मस्ती करते नजर आए। कई जगहों पर मेलहोल खुला है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई है।