65 साल की उम्र में भी देश को शिक्षित करने के लिए शिक्षा दान कर रही डॉ. स्वप्ना चौधरी

नावकोठी संवाददाता : कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन को मद्देनजर रखते हुए श्री कृष्ण सिंह महिला काॅलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ.स्वप्ना चौधरी मैडम के द्वारा दिनांक 20.05.2020 (बुधवार ) को बेगूसराय के एम. एस. सी. सेमेस्टर “4” के छात्र-छात्रों को ऑनलाइन क्लास दिया गया, जिसमें 30 से अधिक छात्र- छात्रा शामिल हुए, वही सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने कहा कि बचपन से हमे शिक्षा से लगाव है और हम एक शिक्षिका होने के नाते चाहते है कि अधिक से अधिक बच्चे शिक्षित हो जब हमारे बच्चे शिक्षित होगे तो हमारा देश शिक्षित होगा, उन्होंने कहा कि हमारा भारत “विश्वगुरु” कहा जाने वाला देश है हम चाहते हैं कि फिर से हमारे देश को उसी “विश्वगुरु” देश के नाम से ही जाना जाए जिससे हमारे देश के नौजवानों को विदेश में पढ़ने जाने जरूरत ना पड़े ।

डॉ . मैडम ने कहा कि जितने भी छात्र-छात्रा हमसे जुड़ना चाहते है जुड़े और “फ्री ऑफ कॉस्ट” क्लास करे, उन्होंने कहा कि हम अभी बि.एस.सी, एम.एस.सी. और पी.एच.डी का हर रोज ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं जिससे लॉक डाउन में भी बच्चों के पढाई की कड़ी ना टूटे, वहीं गणेश दत्त कॉलेज बेगूसराय जुलाॅजी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. उत्तम कुमार ने कहा कि डॉ. मैडम बहुत ही नेक दिल इंसान हैं ये हर समय लोगों को सिर्फ शिक्षित करने की ही सोचती हैं, अपनी राय देते हुए बेगूसराय के जुलाॅजी की प्रोफेसर डॉ. प्रियंका कुमारी ने कहा कि 65 साल की आयु में व्यक्ती आराम करने को सोचता है लेकिन डॉ. मैडम के द्वारा इस उम्र में भी छात्रों को शिक्षित करने की लालसा है सभी ने डॉ. मैडम के इस कार्य के लिए स्वागत किया प्रोफेसर डॉ. अर्जुन प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. मैडम में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है मैडम बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं।

क्लास कर रहे छात्रों में ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि हमे क्लास करके बहुत अच्छा लगा और मैडम से बहुत कुछ सीखने को मिला, वही क्लास कर रहे छात्र गोविन्द कुमार भारद्वाज ने कहा कि मैम हमारे प्रेरणा स्रोत हैं मैं बहुत भाग्यशाली हूँ इसलिए मुझे इनका क्लास करने का मौका मिला, छात्र धीरज ने कहा कि हम मैडम का क्लास करवाने का तरीका बहुत अच्छा लगा हम उनको सलाम करते हैं और सभी छात्र-छात्राओं ने मैडम को धन्यवाद देते हुए अपने-अपने राय दिए।