बेगूसराय : BRC में ही बनेंगे प्रखण्ड नियोजित शिक्षकों के वेतन, BEO को DPO ने जारी किया आदेश

बेगुसराय : शिक्षकों के राज्यव्यापी हड़ताल खत्म होने के बाद से वेतन जारी किए जाने को लेकर विभाग की कवायद तेज हो गयी है। बेगूसराय जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत प्रखंड नियोजित शिक्षकों के वेतन सहित अन्य कार्य अब बीआरसी में ही किये जायेंगे, जिसके बाद से अब बीआरसी में कार्यारत लेखापाल के द्वारा ही उक्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे, वहीं डीपीओ ने साफ लहजों में चेताया है कि अगर उक्त काम में किसी अन्य शिक्षक की सहायता ली गयी या कार्य करवाया गया तो संबंधित बीईओ पर कार्रवाई भी की जाएगी।

डीपीओ स्थापना रवि कुमार ने उक्त बाबत जिले के सभी बीईओ पत्र जारी कर उक्त निर्देश को प्रभावी ढंग से अमल में लाने को कहा है, जिसके बाद अब नियोजित शिक्षकों का वेतन बीआरसी लेखपाल के द्वारा ही बनाया जायेगा,