पंचायत चुनाव से पहले वोटर आईडी कार्ड नहीं बना तो घबराइए नहीं, जान लीजिए ऐसे कर सकते हैं मतदान

न्यूज डेस्क / सुमन सौरभ : बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। सभी जिलों में चुनाव की तैयारी पूरी चल रही है। हालांकि , अभी तक चुनाव आयोग द्वारा अधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। पंचायत चुनाव से पहले ऐसे बहुत से लोग काफी चिंतित है, जिनका अभी तक वोटर आईडी कार्ड (Voter Id CARD) अभी तक बन कर नहीं आया। तो आप घबराइए नहीं आप भी पंचायत चुनाव में मतदान कर सकते हैं।

दरअसल‌, राज निर्वाचन आयोग ने बताया है कि जिन मतदाताओं के निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं बन पाए हैं। अथवा जो मतदान विशेष कारणबस अपना फोटो, पहचान पत्र मदन तिथि को पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं। उनके लिए 16 दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज अपनी पहचान स्थापित करने हेतु प्रस्तुत कर सकता है। ध्यान रहे है, उपयुक्त 16 दस्तावेज में से कोई भी दस्तावेज का मान्यता तभी दिया जाएगा जब किन्ही का फोटो कॉपी नहीं हो. उपयुक्त 16 दस्तावेज में से अगर कोई दस्तावेज परिवार के मुखिया के नाम से हो तो उसे भी परिवार के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए स्वीकार किया जाएगा।

आखिर कौन कौन से दस्तावेज है 1.आधार कार्ड 2. फोटोयुक्त पेंशन, वृद्धा पेंशन 3. स्मार्ट कार्ड 4. मनरेगा कार्ड 5. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) कार्ड 6. बैंक/ डाकघर पासबुक 7. पैन कार्ड (Pan CARD) 8. पब्लिक लिमिटेड पहचान पत्र 9. ड्राइवरी लाइसेंस 10. सांसद विधायकों द्वारा जारी प्रमाण पत्र 11. फोटोयुक्त स्वतंत्रा सेनानी पहचान पत्र 12. विकलांगता प्रमाण पत्र 13. फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस 14. पासपोर्ट 15. जमीन का केवाला 16. विद्यार्थी फोटो युक्त पहचान पत्र