VIDEO: क्या प्रशासन से मिलीभगत कर पनपते हैं शराब माफिया …?

बेगूसराय : जहां एक तरफ नीतीश कुमार रास्ट्रीय स्तर पर शराबबन्दी की बात करते हैं वही दूसरी तरफ उनके बिहार पुलिस पर पैसा लेकर शराब बेचवाने के आरोप लग रहे हैं।इन दिनों बेगूसराय में बस दो चीज का ही हलचल मचा हुआ है,शराब और शराब तस्कर । थाना हो या चौक हो हर गली चौराहे पर शराब और शराब तस्कर की मौजूदगी से पुलिस के कान खड़े हैं।

इसका ताजातरीन उदाहरण बेगूसराय में तेजी से वायरल होने बाले वीडियो में मिल रहा है जिसमें थाने के हाजत में बंद एक युवक के द्वारा हाजत के बाहर खड़े अपने एक सहयोगी से बात की जा रही है। हाजत में बंद युवक बताता है कि हम पुलिस को पैसा देकर शराब बेचते थे।मामला चेरिया बरियारपुर थाना का बताया जा रहा है हालांकि the begusarai इस बात की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में थानेदार एवं उनके अन्य सहयोगी स्टाप खूब दारू बेचवाने का काम करते हैं।

https://youtu.be/NJ8Bd6cFVfQ

जब तक शराब कारोबारी पुलिस की झोली भरते रहता है। तबतक उन्हें कुछ नहीं होता है.जब मोटी रकम देने से कारोबारी इंकार करता है। तब जाकर पुलिस कारोबारी को सलाखों के पीछे भेज देता है। हाजत में बंद युवक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर गांव निवासी अरूण सिंह के पुत्र दीक्षांत कुमार के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में थानेदार नीरज कुमार सिंह,छोटा बाबू कामेश्वर सिंह, चौकीदार भीम कुमार एवं चौकीदार रामकरण पासवान के पुत्र खचरूआ चारों के संरक्षण में शराब बेचबाने की बात की जा रही है।

हाल ही के दिनों में माननीय हाई कोर्ट पटना ने सभी जिलाधिकारी से पूछा था कि शराबबन्दी में शराब मिलता कैसे है। उस बात का प्रमाण बेगूसराय में मिल रहा है। क्या बेगूसराय जिला प्रशासन शराब माफियायों पर लगाम लगाने में कामयाब हो रही है या नहीं ये तो आने बाला वक्त ही बतायेगा लेकिन फिहलाल चेरियाबरियारपुर थाना की पुलिस कटघरे में दिखाई पर रही है।वावजूद इसके डीएम और एसपी खामोश हैं। विश्वस्त सूत्र से पता चला है कि वीडियो वायरल करने बाले को चेरियाबरियारपुर थाना के पुलिस के द्वारा रविवार की रात रास्ते में सड़क पर गाली गलौज करते हुए धमकी भी दिया गया है।