बेगूसराय : मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

बेगूसराय : जिले के ग्रामपंचायत मोहनपुर में अराइज डे पब्लिक स्कूल गंगरहो मोहनपुर के प्रांगण में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के संयोजन मुखिया श्रीमती रेणुका देवी के द्वारा किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का विधिवत बखरी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश बतौर मुख्य अथिति के द्वारा फीता काटकर कैम्प का उद्धघाटन किया गया मोहनपुर मुखिया श्रीमती रेणुका देवी,पूर्व जिला परिषद सदस्य सह पूर्व मुखिया जवाहर सिंह,विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ रमण कुमार झा ,तैलिक समाज के अध्यक्ष सह योग गुरु अजय साह के द्वारा मुख्य अथिति को मिथिला पाग, मिथिला पेंटिंग चादर,मिथिला पेटिंग मोमेंटो से सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति ने कहां डॉ0 रमण कुमार झा और उनके टीम का प्रयास ग्रामीण विकास में निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होगा और ऐसे निरंतर करने की जरूरत है।

डॉ रमण झा ने संबोधन में कहां समाज न केवल सरकार के ही सहारे बदलेगा बल्कि खुद भी बेहतर के लिए सहयोग ,श्रमदान देने की जरूरत है। जवाहर सिंह ने कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इससे बढ़कर और कोई सेवा नही विगत 7 साल से डॉक्टर रमण झा के समाज के बेहतर के लिए विभिन्न आयामों में सफल काम किये जो प्रत्यक्ष में प्रमाण है । कैम्प में डॉ कोमल, डॉ मनोज त्रिपाठी, डॉ आयुष, डॉ रमण कुमार झा, कमलेश, विभाकर, दिवाकर, छोटू, कुंदन, सौरभ, संजय सहनी, शिवराम आदि की मुख्य योगदान रहा।