बेगूसराय के कर सलाहकारों ने एमलसी रजनीश कुमार को सौंपा ज्ञापन

बेगूसराय : आज बेगुसराय के कर सलाहकारों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बेगुसराय खगड़िया के माननीय विधान पार्षद रजनीश कुमार से मिलकर GST कानून के अंतर्गत व्यापारियों को हो रही समस्यायों से अवगत करवाया और एक ज्ञापन सौंपा । उन्होंने समस्यायों से बिहार के माननीय वित्त मंत्री सुशील मोदी जी को अवगत करवाने और सदन में जनहित में मुद्दों को उठाने का भरोसा दिया। GST कानून के अंतर्गत रिटर्न रिवाइज करने की अभी कोई सुविधा नहीं है जिस कारन से अनजाने में की गई गलती में सुधार नहीं हो पाता है ।

तकनीकी खामियों, मानवीय भूल, कानून के अल्प ज्ञान, जागरूकता के अभाव के कारन जिन व्यापारियों ने अपनी कर विवरनी लेट दाखिल की है उनके द्वारा बकाया कर ब्याज और जुर्माने के साथ देने के बावजूद उनके खरीद पर दिए गए कर को अमान्य कर उसपर पुनः कर मांगा जा रहा है जो न्याय के सिद्धांतो के भी खिलाफ है उसपर व्यापारियों में काफी रोष है। व्यापारियों से राजस्थान, मद्रास उच्च न्यायलय की रोक के वाबजूद बिना खरीद पर दिए गए कर को घटाए कुल बिक्री के टैक्स पर ब्याज मांगा जा रहा है उससे भी व्यापारी आक्रोशित हैं ।

GST उपायुक्त कार्यालय के सामने 18 फरबरी को देंगे धरना

कल यानी 18 फरवरी को जिले के सभी टैक्स सलाहकार व्यापारी संगठन #GST कानून की विसंगतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर राज्य GST उपायुक्त के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठेंगे। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता समीर शेखर, रंजीत कुमार सिंह संदी लेखाकार रजनीश पाठक और प्रदीप भारद्वाज शामिल थे ।।