डीएम एवं एसपी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

बेगूसराय: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को सादपुर पूर्वी पंचायत पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार के 4 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत उनके द्वारा निरीक्षण किये जाने बाले कार्यो के प्रगति का जायजा लेने के लिए दोनों अधिकारी गांव पहुंचे थे। डीएम अरविंद कुमार और एसपी अवकाश कुमार ने सादपुर पंचायत भवन पर पहुँचने के बाद वहाँ से पाँव पैदल चलकर सीएम के आने की तैयारी का जायजा लेते हुए मुखिया जी के फुलवारी के पास तैयार किए जा रहे हेलीपैड स्थल को देखने पहुंचे।

जहां पर एसपी अवकाश कुमार ने हेलीपैड के पास घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जानकारी मीडिया कर्मी को दिया कि सीएम हेलीपैड पर उतरने के बाद मनरेगा के द्वारा लगभग लगाए गये हरे पौधों में आम ,मलेशिया का सखुआ का पौधा जामुन का पौधा का अवलोकन भ्रमण के दौड़ान करेंगे ।इसके अतिरिक्त मेंथा पिपरमेंट की तैयारी जो मशीन ड्रम के द्वारा किया जाता है, उसे भी सीएम देखेंगे ।

इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग टपकन सिंचाई के अलावे जीविका दीदी, आईसीडीएस तथा कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी देखने के बाद पंचायत भवन पहुँचक सीएम कुआँ का जीर्णोद्धार और तालाब का भी निरीक्षण करेगें।