निर्विरोध चुने गए शैक्षणिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष

बखरी, बेगूसराय क्षेत्र का धरोहर व बिहार का प्रथम श्रेणी का मान्यता प्राप्त श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी के द्विवार्षिक आम चुनाव सत्र 2020-21 के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए बखरी के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ विशाल केशरी तथा कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण मुरारी टिवड़ीवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

निर्वाचन पदाधिकारी भोला चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को नाम वापसी के लिए निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद से सीताराम केशरी तथा भारत भूषण पोद्दार ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले लिया तथा कोषाध्यक्ष पद पर एकमात्र नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं। वहीं कार्यसमिति तीन पदों के लिए नामांकन कराए कुल सात उम्मीदवारों में दीपक सुल्लतानियां ने अपनी दावेदारी वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद उपाध्यक्ष पद से भारत भूषण इंडिया, जयशंकर जायसवाल व कुन्दन केशरी केशरी के बीच लड़ाई होगी।

जबकि सचिव पद के लिए डाॅ आलोक कुमार तथा पवन कुमार सुमन के बीच सीधा मुकाबला होगा। कार्यसमिति के तीन पदों पर अंकित कुमार सिंह, कविराज शर्मा, शाहिद अख्तर, प्रिंस कुमार सिंह, राहुल कुमार तथा सचिन कुमार के बीच आगामी 29 दिसंबर रविवार को चुनावी मुकाबला का मतदान होगा और मतदान के बाद संध्या में गिनती के परिणाम घोषित किया जायेगा।

निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए पहचान पत्र आवश्यक है। मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मतदाताओं को पहचान पत्र साथ लाना होगा। निर्वाची पदाधिकारी भोला चौधरी ने बताया कि मतदाताओं को पुस्तकालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र के अलावा भारतीय संसदीय चुनाव में जारी किए गए सभी विकल्पों के साथ मतदान कर सकेंगे।

इधर डाॅ विशाल केशरी के निर्विरोध निर्वाचन से समर्थकों में हर्ष का माहौल है, लोग सोशल मीडिया तथा व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई दे रहे हैं तथा पुस्तकालय की बेहतरी के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।