डीएम ने किया सीएम निश्चय योजनाओं की जांच, कार्यालयों का भी किया निरीक्षण

बेगूसराय, 02 दिसम्बर : डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बुधवार को बखरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-छह में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना का जायजा लिया। इसके बाद वार्ड संख्या-दो में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना का भौतिक निरीक्षण करने के साथ-साथ इन योजनाओं की गुणवत्ता का भी अनुश्रवण किया गया।

डीएम ने बताया कि क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना से संबंधित योजना का क्रियान्वयन सही प्रकार से किया गया है तथा सभी निर्धारित घरों में कनेक्शन देने के साथ-साथ लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण जलापूर्ति भी की जा रही है। लाभुकों से फीडबैक भी प्राप्त किया, जिसमें लाभुकों द्वारा योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के निरीक्षण के दौरान निर्मित संरचनाओं को गुणवत्तापूर्ण पाया। स्थानीय नागरिकों के द्वारा भी निर्मित सड़क की गुणवत्ता आदि के संबध में किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। बखरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का निरीक्षण तथा आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदन प्रतिवेदनों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया है।

विभिन्न प्रमाणपत्रों से संबंधित आवेदनों, राजस्व संबंधी मामले यथा दाखिल-खारिज, एलपीसी आदि कार्यालयों में सभी पंजियों का संधारण एवं प्राप्त पत्रों का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने दोनों कार्यालयों में कर्मियों के उपस्थिति पंजियों का निरीक्षण करने के बाद अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज करने का भी निर्देश दिया। वहीं, प्रखंड कार्यालयों में मौजूद परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा परिवाद के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी डीएम को अपनी समस्या से अवगत कराया है।