Sri Krishna Janmashtami fair in Teghra

तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का डीएम ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दिए सख्त निर्देश

Begusarai News : डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार की देर रात तेघड़ा प्रखंड में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में सुरक्षा, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और आपातकालीन सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, विधि-व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, विद्युत सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने पीने के पानी और शौचालय की साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयोजकों और स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की और मेले की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने आयोजकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की। डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सतर्क रहें। उन्होंने विभिन्न पंडालों का भी भ्रमण किया और तैनात पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now