केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के फटकार के बाद एक्शन मे बेगूसराय पुलिस

Begusarai|बेगूसराय में बेकाबू होते जा रहे अपराध पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नाराजगी का असर दिखने लगा है.बेगूसराय पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 67 अपराधियों को जेल भेज दिया है. जिले के मचहा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड केअपराधी भी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलिस को ऐसे ही चुस्त रहने की नसीहत दी है.

गिरिराज की नाराजगी के बाद एक्शन में पुलिस

दो दिन पहले गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बेलगाम होते जा रहेअपराध पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. 29 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा था “बेगूसराय में अपराध चरम पर हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी हत्या हो जाती है,पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है जिसमें 7 मौत हुई है. बजलपुरा,तेघड़ा में सुजित के पीड़ित परिवार से मिला. इस तरह से नहीं चलेगा आज पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करूंगा.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मचहा गांव में हुई सनसनीखेज हत्या पर गहरी नाराजगी जतायी थी. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से भी बात की थी. गिरिराज सिंह की नाराजगी के बाद बेगूसराय पुलिस एक्शन में आयी. जिले में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 70 लोगों को पकड़ा जिसमें 67 को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने मचहा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेने का दावा करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरिराज बोले-पुलिस की सुस्ती से बढता है अपराध

बेगूसराय पुलिस के एक्शन में आने के बाद गिरिराज सिंह ने आज ट्वीट कर पुलिस को चुस्त बने रहने की नसीहत दी है. गिरिराज सिंह ने आज कहा है “पुलिस चाहे तो अपराध पर नकेल अवश्य कसे जा सकते हैं. पुलिस की शिथिलता से अपराध बढ़ते हैं और बाद में बेकाबू हो जाते हैं,उम्मीद है बेगूसराय पुलिस अपराध के खिलाफ कमर कस चुकी है,आज मचहा गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड के अपराधी पकड़े गए. पिछले 24 घण्टे में 67 अपराधी पकड़ के जेल भेजे गए.”

यह भी पढ़ें

दिवाली के रात सिंघौल में सनसनीख़ेज़ ट्रिपल मर्डर,घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

बेगूसराय मे ट्रिपल मर्डर का आरोपी विकास सिंह गिरफ्तार

Comments are closed.