Begusarai News

Begusarai News :बेगूसराय के दिव्यांगों के लिए खुशखबरी : सभी को मिलेंगी बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय के दिव्यांगजन विशेषकर छात्र-छात्राओं एवं रोजगारोन्मुखी विशेष कोटि के दिव्यांगों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला प्रशासन द्वारा इन जरूरतमंद लोगों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत सभी प्रखंडों में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

प्रचार-प्रसार को लेकर दिए गए निर्देश

इस अभियान को सफल बनाने के लिए बेगूसराय के DM तुषार सिंगला ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि शिविर का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि पर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य सामुदायिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से शिविर की व्यापक जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा है।

सभी प्रखंडों में तय कार्यक्रम

  • 27 जून – मंसूरचक
  • 28 जून – तेघड़ा
  • 30 जून – बरौनी
  • 01 जुलाई – सदर प्रखंड
  • 02 जुलाई – मटिहानी
  • 03 जुलाई – बलिया
  • 04 जुलाई – डंडारी
  • 05 जुलाई – चेरिया बरियारपुर
  • 07 जुलाई – खोदावंदपुर
  • 08 जुलाई – नावकोठी
  • 09 जुलाई – बछवाड़ा
  • 10 जुलाई – भगवानपुर
  • 11 जुलाई – वीरपुर
  • 12 जुलाई – साहेबपुर कमाल
  • 14 जुलाई – छौड़ाही
  • 15 जुलाई – बखरी
  • 16 जुलाई – गढ़पुरा
  • 17 जुलाई – शाम्हो
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now