DIG Ashish Bharti

बेगूसराय के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई: DIG ने वेतन रोका, कार्रवाई के निर्देश

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बिहार में लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार जारी है। वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी में सुस्ती और आदेशों की अनदेखी पर डीआईजी आशीष भारती (DIG Ashish Bharti) ने बेगूसराय और खगड़िया जिले के कई पुलिस निरीक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, डीआईजी (DIG Ashish Bharti) ने दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि बार-बार आदेश दिए जाने के बावजूद कई थानों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी संतोषजनक स्तर पर नहीं हुई। कुछ क्षेत्रों में तो एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि वहां आरोपितों की संख्या काफी अधिक थी।

डीआईजी (DIG Ashish Bharti) ने इसे अपराध नियंत्रण के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता मानते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा की। बलिया थाना प्रभारी राजेश कुमार, तेघड़ा के संतोष कुमार और मझौल थाना प्रभारी सुबोध कुमार सहित करीब आधा दर्जन इंस्पेक्टरों को निंदन की सजा दी गई है। अन्य कई अधिकारियों को भविष्य के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।

उधर, बेगूसराय सदर के इंस्पेक्टर बीरेंद्र यादव और बेगूसराय नगर थाना प्रभारी अर्चना कुमारी सिन्हा का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही, दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now