बखरी के बाबा गरीबनाथ मंदिर द्वारा आयोजित चार दिवसीय गणेश उत्सव से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। जहां श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। प्रशासन की ओर से भारी भीड़ को देखते हुए प्रशानिक स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है। जहां दिन में कथावाचक आचार्य सीताराम शास्त्री के द्वारा दिये जा रहे प्रवचन में लोग दुर दुर से पहुंच रहे हैं।
वहीं रात्रि में मून लाइट म्यूजिकल ग्रुप एवं महाकाल ग्रुप के कलाकारों द्वारा दर्जनों भक्तिमय गीत संगीत एवं एकांकी झांकी की प्रस्तुति से देर रात तक दर्शक झुमते रहें। कार्यक्रम के दौरान मेला संयोजक दिलीप केशरी, सचिव सुरेंद्र केशरी, चंद्रदेव शर्मा,अधिवक्ता गौरव कुमार, पार्षद चन्दन चौरसिया,सोनू गुप्ता, सन्नी गुप्ता,मनोज साह,सुनील पोद्दार,रामदयाल केशरी,पप्पू साहू, पंकज केशरी,पवन साहू, रविंद्र साहनी, रामचंद्र साहनी, जयदेव सन्याल, विनोद चौधरी, श्रवण साह,मोहन ठाकुर, अजय सन्याल, राम तांती समेत सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे। मेला में मेला कमेटी की ओर से झूला मीना बाजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।