लखमिनियां स्टेशन पर राज्यरानी, वैशाली सहित प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग, सौंपा मांगपत्र..

सुमन सौरब
1 Min Read

Lakhminia Railway Station : बरौनी-कटिहार रेल खंड स्थित लखमिनियां स्टेशन पर सुपरफास्ट एवं महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल रोड यात्री सुविधा समिति के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा लखमिनियां स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा गया.

पत्र के माध्यम से बताया गया कि लखमिनियां स्टेशन पर लंबे समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग करने के बावजूद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के जनता दरबार में भी मांग पत्र सौंपा गया था. इसमें :-

  • राजेंद्र नगर- सहरसा इंटरसिटी
  • सहरसा- पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस
  • पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस
  • बरौनी-पटना पैसेंजर का परिचालन मानसी जंक्शन तक
  • वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • अवध आसाम एक्सप्रेस
  • आम्रपाली एक्सप्रेस
  • नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस

पत्र के माध्यम से बताया गया कि लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव होने से लगभग 5 लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. जिमसे बलिया अनुमंडल के बलिया, डंडारी, साहेबपुर कमाल प्रखंड के आम जनता को लाभ मिलेगा. वही, ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से व्यावसायी सहित आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।