Begusarai News : बेगूसराय में मंगलवार को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डंडारी प्रखंड के अंचलाधिकारी (CO) राजीव कुमार और उनके डेटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, डंडारी प्रखंड के बांक निवासी विजय कुमार चौधरी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के म्यूटेशन के नाम पर CO राजीव कुमार 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर डंडारी प्रखंड कार्यालय में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान डेटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को 50 हजार और CO राजीव कुमार को 1.5 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया। उस वक्त प्रखंड सभागार में बैठक चल रही थी। जैसे ही पैसा CO तक पहुंचा, निगरानी की टीम ने दोनों को दबोच लिया।
इस कार्रवाई का स्थानीय प्रतिनिधियों ने विरोध भी किया, लेकिन बाद में बलिया डीएसपी और अन्य अधिकारियों के पहुंचने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया। फिलहाल, दोनों आरोपियों से बेगूसराय सर्किट हाउस में पूछताछ की जा रही है।
“गिरफ्तारी से पहले CO राजीव कुमार ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि मैं फिलहाल बैठक में हूं, मीटिंग कर रहा हूं। वो बताते हैं कि बाहर विजिलेंस की कार्रवाई की जा रही है। मुझे भी ट्रैप करने की कोशिश की जा रही है। मैंने किसी से पैसे नहीं मांगे हैं, न लिए हैं।” – डंडारी प्रखंड अंचलाधिकारी, राजीव कुमार
“पीड़ित पक्ष तीन भाइयों में जमीन बंटवारे और जमाबंदी कराने की प्रक्रिया पूरी करना चाहता था। इसी काम के एवज में 3 लाख रुपये की मांग की गई थी। आखिरकार 2 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ था। उसी दौरान निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई कर दी।”- निगरानी डीएसपी, अरुणोदय पांडेय