Cruise-Cargo Halt in Ganga At Begusarai

बेगूसराय में गंगा नदी में होगा क्रूज-कार्गो का ठहराव, बनेंगे टूरिस्ट हॉल्ट, जान लें रूट..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Cruise-Cargo Halt in Ganga At Begusarai : अब बिहार में बेगूसराय के साथ-साथ गंगा नदी में इन तीन जगहों पर क्रूज-कार्गो का ठहराव होगा. इसको लेकर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने बिहार के इन 3 लोकेशन की रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंप दी है. IWAI के मुताबिक, बक्सर से बलिया (उत्तर प्रदेश), हसनपुर (पटना) से बख्तियारपुर और बेगूसराय-शाम्हो के बीच क्रूज-कार्गो चलाने की तैयारी की जा रही है.

बता दे की इसको लेकर मुख्य सचिव ने बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग को घाटों की उपयोगिता की जांच का जिम्मा देते हुए कार्य योजना बनाने को कहा गया है. इसके साथ ही इन जिलों के जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चिह्नित स्थल का बंदोबस्त करेगा.

बताया जाता है की इन तीनों लोकेशन पर गंगा नदी में पुल का निर्माण होना संभव है. पुल निर्माण के बाद दो पाटों (किनारा) की दूरियां काफी कम हो जाएंगी. इसलिए पर्यटन के लिहाज से इन घाटों को सरकार के द्वारा विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

सबसे अच्छी बात ये है की इन घाटों के बीच कोलकाता की तरह क्रूज या कार्गो का परिचालन होगा. जो बिहार में न सिर्फ पर्यटकीय, बल्कि आर्थिक विकास भी होगा नए टूरिस्ट हॉल्ट बनने के बाद नए रोजगार के अवसर बनेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now