Begusarai Railway Station : बेगूसराय स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई में महिला यात्रियों के गहना चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर-2 पर गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस के आने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी महिलाओं के गहने उड़ाने की फिराक में थे। इसी बीच महिला यात्री का गहना चोरी होने पर शोर मचाया और “चोर-चोर” का हल्ला हुआ। तत्परता दिखाते हुए RPF-GRP टीम ने खदेड़कर 2 अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार चोर की पहचान गांधीनगर वार्ड नंबर-31 निवासी गोलू कुमार (24 वर्ष) और गाछी टोला वार्ड नंबर-32 निवासी कृष कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चुराए गए गहने भी बरामद किए, जिनमें सोने का एक ढोलना एवं सोने की दो चकती शामिल है। बरामद गहनों की अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है।
पीड़ित महिलाओं में बीरपुर थाना क्षेत्र की रूपा कुमारी और खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र की मौसम कुमारी शामिल हैं। दोनों ने अपने-अपने गहनों की पहचान की और पुलिस को लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर रेल थाना बेगूसराय में कांड संख्या 64/2025 दर्ज किया गया है। मामले में बीएनएस की धारा 307, 317(2), 317(4), 317(5) के तहत कार्रवाई की जा रही है।