Begusarai News

बेगूसराय में अपराधियों की हिम्मत तो देखिए! महज 5 मिनट में 1.5 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए..

Begusarai News : जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक स्थित कामिनी ज्वेलर्स में सोमवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने गन प्वाइंट पर बड़ी लूट को अंजाम दिया। महज 5 मिनट में बदमाशों ने लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवरात लूट लिए, जिसकी कीमत करीब सवा दो लाख रुपये बताई जा रही है। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:02 बजे दो युवक दुकान में दाखिल हुए। एक ने हेलमेट और दूसरे ने मास्क पहन रखा था। अंदर आते ही दोनों ने दुकान के मालिक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान पीछे से दो और बदमाश पहुंचे और दुकान का शटर आंशिक रूप से गिरा दिया।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अपराधियों के पास हथियार भी था। गोली चलने के डर से उन्हें लॉकर की चाबी सौंपनी पड़ी। बदमाश चाबी मिलते ही लॉकर में रखे चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए। यह भी आशंका जताई जा रही है कि चांदी के अलावा अन्य सामान भी चोरी हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई। तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now