सोना लूटकांड : बेटे ड्राइवर दीपक की हत्या के बाद सदमे से पिता ने भी दम तोड़ा

बेगूसराय : पिछले माह के 12 नवंबर को गढ़हारा ओपी थाना क्षेत्र के ठकुरीचक के पास कोलकाता से सोना खरीद कर बरौनी जंक्शन से उतरने के बाद अपने करेटा कार गाड़ी से बेगूसराय लौट रहे सुबह के करीब 7:40 बजे में सब्जी मार्केट स्थित स्वर्णालय ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसाई संतोष सोनी और मीरगंज स्थित प्रिंस ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रिंस सोनी के गाड़ी को पल्सर सवार हथियारबंद अपराधियों ने रोककर पहले लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र के शांति साह चौक बाघा मुहल्ला निवासी क्रेटा गाड़ी के ड्राइवर अशोक महतो के पुत्र दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जवान बेटे का गम आखिरकार अशोक महतो बर्दाश्त नहीं कर सके और मंगलवार की सुबह बेटे के सदमें में उनकी की मौत हो गई। बताया जाता है की अशोक महतो का परिवार काफी गरीब है और जवान बाटे की हत्या के बाद परिवार की आर्थिक हालत और भी खराब होती चली गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि दीपक की हत्या के बाद उसके परिवार को किसी तरह का आर्थिक मुआवजा नहीं मिला है। दीपक जहाँ काम करता था। वह से उसके परिवार को पांच लाख रुपए के अलावा उसके परिजन को प्रत्येक महीने दस हजार रुपए देने की बात कही थी। लेकिन अब तक मुआवजे की राशि नहीं दी गई । एक ही घर में 2 महीने भर के अंदर दो मौतें होने से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है।