Realme ला रहा है Realme X2 के साथ Realme Buds-आज और कल की है लॉन्चिंग

Realme अब लेकर आ रहा है नए तरह के ear phone इनको ear bud कहा जाता है, यह ear bud भारत मे कल लांच हो जायँगे। इन realme buds को पहले लांच के दौरान प्रदशित करा था, इन realme buds का लुक बिल्कुल i-phone से मिलता जुलता है। कंपनी के सी.ई.ओ ने इसके डिज़ाइन की काफी तारीफ करते हुए कहा है कि यह प्रोड्क्ट लोगो के बीच काफी लोकप्रियता बटोरेगा। यह डिवाइस 17 घंटों तक गाने सुनाने में सक्षम है, और यह bluetooth टेक्नोलॉजी प ऑपरेट होने वाला डिवाइस है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये जा सकती है भारतीय बाजार में। इसके साथ Realme X2 भी आज लांच हो जाएगा। इन दोनों प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनिया काफी ज्यादा अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशन कर रही है।

इस फ़ोन के कैमरा को 64 मेगापिक्सेल रखा गया है, जो Realme XT से हूबहू मेल खाती है। Realme buds को आप वायरलेस तरीके से चार्ज कर पाएंगे, ऐसी जानकारी कंपनी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दे रही है।

चलिए जानते है RealMe X2 के फ़ीचर्स

1.ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन उपलब्ध होगा।

2.सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगर प्रिंट डिस्प्ले दिया है।

3.प्रोसेसिंग बेहतर करी जा सके उसके लिए 730Ghz चिपसेट प्रॉसेसर।

4.फ़ास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 चार्जर है।

5.कैमरे की बात करे तो 64 Mp, 8Mp, 2 Mp के साथ एक बेहतरीन लुक देने की कोशिश करी है कंपनी ने ।