एक बार फिर डबल मर्डर से दहला बेगूसराय: दो अपराधियों की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय। बेगूसराय में डबल मर्डर से जिला थर्रा गया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन एधु गांव निवासी योगेंद्र ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र विश्वजीत ठाकुर और दूसरा इसी गांव के दिलीप ठाकुर का 24 वर्षीय पुत्र मुनचुन कुमार को अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे में दोनों को गोली मारकर हत्या कर गांव के निकट गाछी में दोनो के शव को फेंक दिया ।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल म़े बीती रात्रि लगभग10 बजे में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने चार गोली का खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने कहा दोनों मृतक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था।

मृतक विश्वजीत कुमार मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी तूफानी सिंह हत्या कांड में नामजद अभियुक भी था। उसकी हत्या वर्ष 2017 में हुई थी।

इस हत्याकांड में मृतक विश्वजीत ठाकुर बेल कराकर जेल से बाहर हुआ था। मुनचुन कुमार भी अपराधिक प्रवृत्ति था ।उसके भी अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है । हत्या के बाद से आसपास के ईलाके में सनसनी फैल गई है।

गांव में पूरे दहशत का माहौल बना हुआ है ।इस घटना के बाद ग्रामीण और पुलिस भी अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों युवक की हत्या का कारण तूफानी सिंह हत्या कांड का बदला लेने से तार जुड़ा हुआ बताया जा रहा है ।

इस दोनों की हत्या आपसी रंजिश में की गई है । हत्या के बाद दोनों घर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा शनिवार की सुबह में मुफस्सिल थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों के ठिकानों पर धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी हैं। फिलहाल समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें-

प्रिंस ज्वेलर्स लूट के लगभग 60 करोड़ के आभूषण बरामद