अफवाहों से बचें : कोविड टीकाकरण से कोरोना संक्रमण के विरुद्ध शरीर की प्रतिरोधक क्षमता होती है मजबूत – डीएम

न्यूज डेस्क : एक तरफ जहां प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कोरोना COVID-19 से बचाव के लिए टीकाकरण Vaccination को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक व्यक्ति व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े तमाम अफवाहों को हवा दे रहे हैं। इसी संबंध में बेगुसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला वासियों से अपील करते हुए बताया की कोविड टीकाकरण से संबंधित भ्रामक खबरों व अफवाह पर भरोसा न करें।

तथा टीकाकरण की बारी आने पर टीका अवश्य लगाएं। आगे उन्होंने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसका कोई गलत प्रभाव (साइड इफेक्ट) नहीं होता है। कोविड टीकाकरण से कोरोना संक्रमण के विरुद्ध शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है तथा संक्रमण होने की स्थिति में भी हमें गंभीर रूप से बीमार होने से बचाती है। टीकाकरण के दौरान भी टीकाकरण सत्र स्थलों पर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाता है।

इसलिए कोविड टीका के प्रति किसी भी प्रकार के दुराग्रह रखने के बजाय चिकित्सा टीम को आवश्यक सहयोग करें। आगे उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य प्रबुद्ध लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आमजन को कोविड संक्रमण की सुरक्षा से बचाव में टीकाकरण की भूमिका के प्रति जागरूक करें तथा उन्हें टीकाकरण सत्र स्थलों तक लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।