COVID-19 : चीन के वुहान में फिर आया संक्रमण, 1290 लोगों की दोबारा हुई मौत

डेस्क : चीन से दोबारा यह खबर आ रही है की कोरोना का कहर अब फिर चालू हो गया है। इस समय पर वुहान शहर में मरने वालो का ताँता 1290 तक पहुँच गया है। अब इस सूचना के मिलते ही चीन की सरकार फिर सतर्क हो उठी है। अब संक्रमण के नए 46 मामले सामने आएं हैं। यह दोबारा एक चिंता का विषय बन गया है। 16 अप्रैल को चीन के वुहान में 325 मामले आये थे। खबरों के मुताबिक़ कोविड-19 से वुहान में अब तक 3,869 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि जो शहर वापस खोले गए हैं वहां पर जंगली जानवरो की बिक्री पर पाबंदी है।

लोकडाउन के हटने के बाद वहाँ के लोगों ने दीवार पर ‘साहसी शहर’ और ‘निर्णायक जंग’ लिखकर लोगो का साहस बढ़ाया। आपको बता दें की वहाँ की जनता ने अभी सय्यम बनाया हुआ है क्यूंकि अभी जंगली जानवरो की बिक्री नहीं हो रही है। यह सब गतिविधियां चीन के हुबेई प्रान्त में हो रही है। आपको बता दें की कोरोना वायरस का बराबर खौफ यहां चल रहा है। काफी लोग चीन के वुहान शहर छोड़कर जा चुके हैं। यहां पर लोग रात के समय में डिनर के लिए भी बाहर निकल रहे हैं परन्तु अब फिर खौफ की स्थिति बन चुकी है। यह बात अभी भी उल्लेखनिया है किस तरह यह वायरस चीन से निकला और मात्र 4 महीने के भीतर पूरी दुनिया में पहुँच गया।