कोरोना रेड जोन बेगुसराय में 13,553 लोग होंम कोरेण्टायन, डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू

बेगूसराय : वरिष्ठ पत्रकार अनिकेत कुमार झा की ये खास रिपोर्ट – बेगूसराय में भी अब जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के आदेश पर पूरे जिले भर में पल्स पोलियों अभियान के तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। जिलाधिकारी के अनुसार इस स्क्रीनिंग के दौरान घर वालों से पूरी जानकारी ली जाएगी। यह अभियान 16 – 23 अप्रैल तक चलेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 1295 टीम बनाई गई है जो 6 लाख घरों में जाकर अपना कार्य पूर्ण करेगी। सर्वे करने वाले दल में दो सदस्य तथा तीन दल पर एक प्रयवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस पूरे कार्य को करने में 2586 प्रशिक्षित दलकर्मी सहित 519 पर्यवेक्षक है। इस अभियान में दल (ए) 16 से 20 अप्रैल तक सर्वे करेगी और इस दौरान कोई घर छूट जाने पर दल (बी) 21 से 23 अप्रैल तक सर्वे को पूरा करेगी।

पूरे जिले भर में एक मार्च से 23 मार्च तक राज्य से बाहर से आए हुए लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। पूरे स्क्रीनिंग के दौरान जिसमें भी खांसी,बुखार,नाक बहना या अन्य लक्षण पाए जाएंगे उसको प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा अगर उसकी हालत गंभीर होगी तो जिलास्तरीय चिकित्सक के द्वारा सेंपल पटना भेज आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। फिलहाल अभी तक जिले में 8 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है जिसमें एक व्यक्ति का री सेंपलिंग के दौरान नेगेटिव आ गया। इससे जुड़े सभी क्षेत्रों को सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है। अभी तक कुल 673 लोगों के सेंपल पटना भेजे गए है जिसमें 660 लोगों का सेंपल नेगेटिव आया और 5 लोगों के सेंपल प्रतीक्षित है। आइसोलेशन के कुल 52 लोगों को रखा गया है और 13,553 लोगों को होम क्वारांटाइन में रहने का निर्देश दिया गया।