बिहार कोरोना से दूसरी मौत, वैशाली के 35 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान

डेस्क : कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है यह पूरी तेजी से अपना पैर पसार रहा है,और बहुत तेजी से यह लोगों को अपनी चपेट में ले भी रहा है। हर दिन कोरोना वायरस कि मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बिहार में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में काफी तब्दीली हुई है। बिहार के वैशाली जिले के युवक की कोरोना से मौत हो गई है। इस शख्स की उम्र 35 साल बताई जा रही है। बिहार में कोरोना से यह दूसरी मौत है। वैशाली जिले के पॉजिटिव मरीज की मौत पटना के एम्स में हुई। इससै पहले 22 मार्च को मुंगेर के एक शख्स की मौत भी इसी एम्स में हुई थी। वैशाली जिले के जिस शख्स की आज मौत हुई है उसका रिपोर्ट 2 दिन पहले आया था जिसमें उसके पॉजिटिव होने का पता चला था।

वैशाली के राघोपुर का कोरोना संक्रमित यह शख्स की आज मृत्यु हुई है वह पटना के बड़े हॉस्पिटल में 3 अप्रैल को भर्ती कराया गया था यहां इसका इलाज 7 अप्रैल तक चला, इलाज के दौरान ही मरीज का बंगाली टोला मीठापुर बस स्टैंड और राजेंद्र नगर इलाके में जांच कराया गया, इसके बाद 7 तारीख को एंबुलेंस से वैशाली ले जाया गया। लेकिन अचानक ही इसकी तबीयत खराब होने के कारण इसे पटना एम्स में भर्ती करवाया गया जहां जांच के बाद पाया गया कि यह शख्स कोरोना पॉजिटिव है। तब से यह पटना एम्स में ही भर्ती था जिसकी आज मौत हो गई है। अभी इसके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में प्रशासन को कुछ पता नहीं चला है लेकिन इसकी मौत से पहले इसके संपर्क में 76 लोग आए थे। पटना के पॉपुलर हॉस्पिटल और जांच केंद्र को सील कर दिया गया है साथ ही इस इलाके को रेड जोन में डाल दिया गया है। बिहार में अब तक 83 पोजिटिव केस आ चुके हैं सबसे अधिक सिवान में 29 पॉजिटिव मिले, इनमें से दो की मौत हो गई है।