कोरोना वायरस ने दुनया के 186 देशों में दी दस्तक, सिर्फ 11 देश ही है महफूज

नई दिल्ली : कोरोना वायरस धीरे-धीरे पूरे विश्व भर में अपना पैर पसार चुका है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में 197 देशों को मान्यता मिली हुई है इनमें से अब तक 186 देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है। कोरोना वायरस को लेकर वर्ल्डोमिटरस डॉट इन्फो वेबसाइट ताजा आंकड़े दुनिया भर को उपलब्ध करा रही है, इस वेबसाइट ने शनिवार देर रात तक अपने आंकड़े को अपडेट करते हुए बताया कि कोरोना वायरस ने दुनिया के 186 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है और इस वायरस से सिर्फ 11ही ऐसे देश है जहां अभी तक वायरस नहीं पहुंचा है।


एक और दो रोगियों वाला देश कोरोना का असर वहां पर ज्यादा पड़ा है जहां पर एक देश से दूसरे देशों के लोगों का आवागमन ज्यादा है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल और भूटान में ऐसे भी हैं जहां अभी तक एक या दो मरीज ही सामने आए हैं। फीजी, गांबिया, निकारागुआ, कांगो सहित अन्य कई देश है जहां पर 1 या 2 मरीज ही है। इस बीमारी से ज्यादातर वही देश बचे हुए हैं जो बेहद ही छोटे हैं और वैश्विक रूप से कटे हुए हैं। इनमें से कई देशों के नाम ऐसे हैं जिन्हें आम भारतीयों ने शायद ही सुना होगा। पलाउ, तू आलू, वानुअतु, तिमोर लिस्ट, सोलोमन आईलैंड, सिएरा लियोनी, सैंट विंसेंट, एंड ग्रेनाडिनिज सैंट किट्स एंड नेविस छोटे देशों में छोटे देशों में अभी तक रोना वायरस नहीं पहुंच पाया है। इटली में एक ही दिन में मौत की संख्या करीब 800 हो गई है।दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इटली में शनिवार को कोरोना भारत से 793 लोगों की मौत हो गई है जो 1 दिन में सर्वाधिक मौत है। इससे देश में घातक विषाणु से मृतकों की कुल संख्या 4825 हो गई है जो पूरी दुनिया में में इस बीमारी से मौत का 38.3 फीसदी हैं।


कोविड-19 संक्रमण की संख्या 53578 हो गई है जो एक रिकॉर्ड है। मिलान के पास उत्तर लोम बाड़ी में मृतकों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है।इटली में शुक्रवार को 1420 लोगों की मौत हो गई है और कोरोना वायरस को रोकने के तमाम सरकारी उपायों के बीच संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।