चीन की बिल्‍ली से कोरोना वायरस का शक, चेन्‍नई पोर्ट के अधिकारी बिल्ली वापसी पर अड़े

नई दिल्ली : कोरोना वायरस अपनी जड़ दिन पे दिन मजबूत करता जा रहा है, क्यूंकि इससे ग्रस्त लोग ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं और करीब 3 हजार से ज्यादा अपनी जान भी गवा चुकें है। और अब यह वायरस भारत में प्रवेश कर चुका है। इस बिमारी को लेकर भारत के लोगो में अफरा तफरी मची हुई है। चेन्नई की एक बिल्ली में कोरोना वायरस होने की आशंका भी जताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक़ यह बिल्ली चीन से आई है। वह एक कंटेनर में पैक होकर आई है और साथ ही अधिकारियो के मुताबिक़ उसको वापस भेजा जाना चाहिए। यह बिल्ली चीन से पानी के जहाज के जरिये भारत के बंदरगाह पर आ गई है और लगभग 20 दिन की यात्रा भी कर चुकी है।

वही इस बिल्ली के वापस भेजने के प्रस्ताव को पेटा ने विरोध जताया है, पेटा का मानना है की बिल्ली में वायरस नहीं है। वैज्ञानिकी तौर पर बिल्लियों में न यह वायरस हो सकता है और ना ही वह इसको कहीं फैला सकती है। आपको बता दें की पेटा एक ऐसी संस्थान है जो जानवरो की रक्षा और मदद करती है। पेटा का कहना है की अगर इसको 10-20 दिन लगे तो इसने कुछ खाया पीया भी होगा, पर पानी के जहाज पर कुछ खाने को है ही नहीं तो ये 20 दिन कैसे जीवित रही और वह बिल्ली को इसलिए भी नहीं वापस भेजना चाहते हैं क्यूंकि वहाँ बिल्लियों के मांस का सेवन होता है हो सकता है वह इसको भी मार दें।

Exit mobile version