बेगूसराय में बेलगाम हुआ कोरोना, आंकड़ा पहुंचा 1000 के पार

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय में कोरोना मामले को लेकर आ रही है। जहां बेगूसराय में कोरोना ने 1000 के जादुई आंकड़ा को छू कर आगे निकल चुका है। जिसके बाद अब जिले में कोरोना के मामले 1061 पर पहुंच गए। जिसमें 456 एक्टिव केस हैं, वहीं इनसभी चीजों के बीच सुखद खबर यह है कि अब तक 596 व्यक्ति पूर्णतः ठीक भी हो चुके हैं।

जिले में कोरोना से कुल नौ मौतें अबतक हुई है। गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 112 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नए संक्रमित व्यक्तियों में बेगूसराय सदर प्रखंड के 37. नावकोठी प्रखंड के 34, तेघरा प्रखंड के 25, मटिहानी प्रखंड के 09, बरौनी प्रखंड के 05, बरौनी प्रखंड के 01 एवं बलिया प्रखंड के 13 व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पूर्व में प्रभावित 66 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।

लॉक डाउन का पालन करें जिलेवासी , नहीं तो की जाएगी कारवाई : डीएम

जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के आदेश का अक्षरशः अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से संबंधित आदेश के अनुपालन हेतु दिए गए निदेश के आलोक में अनुमंडल क्षेत्रों में सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/नगर निकार्यों के लिए नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारी, के साथ-साथ प्रखंड/अंचल क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के संदर्भ में मान्य शर्तों यथा “मास्क का प्रयोग”, सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन”, “नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से हाथ धोना” आदि के अनुपालन हैतु भी लोगों से अपील की।