खुशखबरी! बेगूसराय से मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर तक होगा CNG बसों का परिचालन, जानें –

डेस्क : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से जल्द ही एक बड़ी सौगात मिल रही है। अब बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के लिए मुंगेर से नयी सरकारी बसों की सुविधा शुरू होने जा रही है। कोसी-सीमांचल, उत्तरी बिहार, मिथिलांचल और झारखंड के जिलों के लिए भी बसें चलेंगी। जिला पथ परिवहन निगम ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है।

यहां से भेजे गए नये बसों के परिचालन की स्वीकृति भी जल्द मिलेगी। इन बसों का परिचालन CNG और डीजल से होगा। अधिकारी की मानें तो राज्य में 70 नयी बसें आने वाली हैं। इसमें से 10 से 12 बसें मुंगेर प्रतिष्ठान को मिलने की उम्मीदें है। मुंगेर प्रतिष्ठान ने बसों के परिचालन के लिए रूट को भी निर्धारित कर दिया है। बसों के चलने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत भी होगी। ट्रेनों की भीड़-भाड़ से काफी हद तक राहत भी मिलेगी।

दरअसल, मुंगेर-खगडिय़ा श्रीकृष्ण सेतु बनने के बाद उपरांत कोसी-सीमांचल, उत्तरी बिहार और मिथिलांचल के जिलों की दूरी कम हो गई है। सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन भी जून माह से ही शुरू हो गया है। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा था कि अभी सेतु होकर कई जिलों के लिए बसों का परिचालन भी होगा। CNG से बसों के परिचालन होने से प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण भी होगा। वायु के प्रदूषण में भी कमी आएगी।