CM Nitish Kumar : आज शनिवार, 18 जनवरी को CM नीतीश कुमार “प्रगति यात्रा” के दौरान बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने जीविका दीदियों से बात करते हुए कहा कि “पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी क्या..अब कितना बढ़िया हो गया है..सब अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं..पहले कुछ नहीं बोल पाती थी..अब बहुत अच्छा है..”
आपको बता दें कि जब CM नीतीश कुमार यह उक्त बातें बोल रहे थे, इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार चौधरी भी वहां मौजूद थे. जबकि, इससे पहले “प्रगति यात्रा” के दौरान समस्तीपुर में भी नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बात करते हुए कहा था कि “हम सभी को माता ने ही पैदा किया है..” CM नीतीश के इतना बोलते ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चोधरी ने कह दिया कि चलिए न सर…हो गया….
इधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार CM नीतीश कुमार की “प्रगति यात्रा” पर सवाल उठा रही है. RJD सुप्रीमो लालू ने प्रगति यात्रा से पहले कहा था कि नीतीश कुमार यात्रा पर नहीं जा रहे हैं बल्कि आंख सेंकने जा रहे हैं. जबकि, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार दावा कर रहे हैं कि CM नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं हैं और वह थक चुके हैं…