बेगूसराय के बखरी में कपड़े की दूकान में लगी आग, 10 लाख की सम्पत्ति नष्ट

बेगूसराय बखरी: आधी रात बखरी मुख्य बाजार स्थित वैष्णवी गारमेंट्स के कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई है. बखरी बाजार पोस्ट आफिस से 100 गज की दूरी पर कपड़े की दुकान में बीती रात लगी आग इतनी भयावह थी कि चंद पलों में इसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में करीब 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. 

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कपड़ा दुकानदार संजय केशरी दुकान बंद करके घर चला गया था, तभी तकरीबन रात के बारह बजे अचानक उसकी दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लम्बी लम्बी लपटें उठती देख कुछ लोग दौड़े तो रात्रिगश्ती में निकले पुलिस ने उसे रोका तथा भागने का कारण जाना तथा तुरंत घटना स्थल पर पहुँची। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी तथा फायर ब्रिगेड को फोन किया जो मौके पर लगभग 40 मिनट देर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. लेकिन तबतक आग में 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति स्वाहा हो गई. साथ ही बगल के दुकानदार श्रीराम केशरी व अशोक चौधरी के दुकान को भी आंशिक क्षति पहुँची है। लोगों द्वारा शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

विदित हो की आज से एक वर्ष अंतराल इसी शार्ट सर्किट के कारण कपड़े के ही दो दुकान में आग लगी थी, आज यह तीसरी घटना है। दुकानदारों को एतिहात के तौर पर दुकान बंद करने के दौरान बिजली के सभी कंनेकशन बंद कर देनी चाहिए ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार के नुकसान का सामना न करना पड़े।

आग की लपटें उठती देख दौड़ के आये बखरी विकास क्लब के संरक्षक व व्यवसायी मंच के स्थानीय दुकानदार संजीत साह ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ससमय आ जाती तो आग पर बहुत हद तक काबू पाकर अधिक नुकसान से बचाया जा सकता था।