बिना सुरक्षा गार्ड जमा-निकासी करने नहीं जाएंगे सीएसपी संचालक

बखरी बेगूसराय : बखरी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, सीएसपी संचालकों व माइक्रोफाइनेंस के व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान ने मंगलवार को थाना परिसर में उपस्थित बैंककर्मियों को निर्देश दिया कि वे बैंक से राशि निकासी या जमा करने जाने के पूर्व पुलिस को इसकी सूचना दें. जिसके बाद उन्हे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों से राशि वसूली के दौरान आने-जाने वाले माइक्रोफाइनेंस बैंककर्मियों को भी सावधानी बरतने व पुलिस को सूचना देकर आने-जाने को कहा गया. उन्हें भी पुलिस हरसंभव सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. शाखा प्रबंधकों को भी बैंक के आसपास व बैंक के अंदर संदिग्धों पर विशेष नजर रखने के साथ संदिग्धों के दिखने पर अविलंब पुलिस को सूचित करने को कहा गया.

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जदयू नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि व राज्य परिषद सदस्य विष्णुदेव मालाकार ने कहा कि हमारी सावधानी ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है, जिसके लिए पुलिस की सहायता ले तथा अपने आप को अपराधियों के निशाने से मुक्त होकर व्यवसाय करें।

मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के तरुण कुमार, ग्रामिण बैंक शकरपुरा के विकास कुमार, सीएसपी संचालक बैजनाथ राय, पमपम कुमार, श्याम कुमार सिंह, बब्लु ठाकुर तथा शाखा प्रबंधकों व माईक्रो फाइनेंस एवं जीविका समूह के कर्मी सहित सामाजिक कार्यकर्ता सहदेव केशरी, अरूण केशरी आदि मौजूद थे.