Begusarai Sadar Hospital Latest News : बेगूसराय का सदर अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आया है. यह ताजा मामला जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे आखिर सरकारी अस्पताल में ऐसा कैसे हो सकता है? दरअसल, सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से एक नवजात बच्चा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है, इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल परिसर मे हड़कंप मचा हुआ है.
आपको बता दे की नवजात बच्चा के चोरी होने की खबर के बाद परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बच्चा चोरी की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन सहित उपाधीक्षक अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहें हैं. जांच के क्रम मे सीसीटीवी फुटेज मे एक महिला बच्चा चोर की तस्वीर सामने आई. जिसमें महिला गार्ड की मौजूदगी मे महिला द्वारा एसएनसीयू वार्ड से बच्चा चोरी करते हुए देखा जा रहा है.
बेगूसराय सदर अस्पताल के NICU वार्ड से एक नवजात बच्चे की चोरी, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की तत्परता से देर रात बच्चा लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से बरामद,पुलिस सदर अस्पताल में कार्यरत एक महिला गार्ड और बच्चे को ले कर जा रही संदिग्ध महिला को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ। pic.twitter.com/mvBBjmlfDl
— द बेगूसराय (@thebegusarai) September 16, 2024
आपको जानकर हैरानी होगी की बच्चा चोरी करने के बाद महिला चोर आराम से अपने दो अन्य महिला साथियों के साथ अस्पताल मे बाहर जाते हुए दिखलाई पड़ रही है. इस घटना के बाद महिला गार्ड पर भी शक जा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि बेगूसराय सदर अस्पताल से इस तरह बच्चों से गायब होना कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है.
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर के फुहारी टोला के फरदा गांव की रहने वाले करण कुमार की पत्नी नंदनी कुमारी को शनिवार को प्रसव के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भर्ती किया जाता है. शनिवार की रात 10:30 नंदनी देवी एक बेटे को जन्म देती हैं. जिसके बाद बच्चे को एसएनसीयू मे भर्ती किया गया. जबकि, रविवार की दोपहर 2:00 बजे तक बच्चे को उसके पिता के द्वारा देखा गया, लेकिन जब उसके पिता शाम 7 बजे बच्चे को देखने को गए तो बच्चा गायब था.