नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें- सीट और टाइमिंग..

New Delhi-Barauni Festival Special Train : अगर आप भी दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर दिल्ली से बिहार आने की सोच रहे हैं. परंतु, ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन का चलाने का निर्णय लिया गया है. जो नई दिल्ली से गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना जं, मोकामा रूकते हुए बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी का 01 कोच, स्लीपर के 07 एवं जनरल के 10 कोच होंगे.

गाड़ी सं. 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल

बता दे की गाड़ी सं. 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से खुलेगी. अगर टाइमिंग की बात करें तो नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं, 08.40 बजे मोकामा रूकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल

बता दे की गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर 2024 को बरौनी से खुलेगी. अगर टाइमिंग की बात करें तो बरौनी से 12.30 बजे खुलकर 14.05 बजे मोकामा, 16.00 बजे पटना जं., 16.55 बजे आरा, 18.20 बजे बक्सर, 19.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 23.00 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 02.00 बजे गोविंदपुरी एवं 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now