Net Worth Dr. Arun Kumar : मटिहानी विधानसभा सीट संख्या-144 से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार के हलफनामे में उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामले और संपत्ति का खुलासा हुआ है। हलफनामे के मुताबिक, डॉ. अरुण कुमार पर बेगूसराय में दर्ज शिकायत क्रमांक 439 C/2013 में महिला उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं। मामले में आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत आरोप तय होने का इंतजार है।
हलफनामे में डॉ. अरुण कुमार और उनकी पत्नी ने पिछले पांच वर्षों (2021-22 से 2025-26) में कुल 3.80 करोड़ रुपये से अधिक की आय दिखाई है। इसमें 2024-25 में डॉ. अरुण कुमार की आय अचानक बढ़कर 1.23 करोड़ रुपये हो गई।
संपत्ति की बात करें तो, डॉ. अरुण कुमार की चल संपत्ति 2.05 करोड़ रुपये और पत्नी की 5.68 करोड़ रुपये है, यानी कुल 7.73 करोड़ रुपये से अधिक। इसके अलावा, पटना के बोरिंग रोड स्थित 2500 वर्ग फुट के दो फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर की बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये और 2019 में खरीदे गए 8800 वर्ग फुट के प्लॉट का मूल्य 4 करोड़ रुपये बताया गया है। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि उनके परिवार पर कोई सरकारी ऋण बकाया नहीं है।

